रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब में आज होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री केदार कश्यप, विधायक अनुज शर्मा, महापौर मीनल चौबे समेत कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए।
सीएम और डिप्टी सीएम ने बजाया नगाड़ा
इस खास मौके पर सीएम विष्णुदेव साय ने नगाड़ा बजाकर समा बांध दिया, वहीं विधायक अनुज शर्मा ने फाग गीत गाकर रंग जमा दिया। नगाड़े की धुन पर मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम और पत्रकारों ने जमकर डांस किया और एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बधाइयां दीं।

सब्जियों की माला ने खींचा ध्यान
होली मिलन समारोह की एक खास बात यह रही कि प्रेस क्लब की ओर से सीएम साय, डिप्टी सीएम साव, मंत्री केदार कश्यप और अन्य अतिथियों को सब्जियों की माला पहनाई गई।

सीएम ने दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर सीएम साय ने कहा, “होली खुशियों का त्योहार है, इसे प्रेम, शांति और उमंग के साथ मनाना चाहिए।” उन्होंने प्रदेशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
रायपुर प्रेस क्लब के इस आयोजन में जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, जहां सभी ने मिलकर आपसी सौहार्द्र के साथ रंगों का त्योहार मनाया।