अम्बेडकर जयंती पर नवा रायपुर में भव्य आयोजन, संविधान निर्माता को दी गई श्रद्धांजलि
नवा रायपुर, 14 अप्रैल। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज नवा रायपुर अटल नगर के इंद्रावती भवन के समीप स्थित अम्बेडकर चौक पर एक भव्य एवं गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन बी. आर. अंबेडकर जयंती समारोह संयुक्त आयोजन समिति द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, युवा एवं आम नागरिक शामिल हुए।
सुबह से ही अम्बेडकर चौक पर श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात निकाली गई रैली में “जय भीम” के नारों से वातावरण गूंज उठा।
समारोह के दौरान वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के जीवन, उनके विचारों तथा समाज में लाए गए क्रांतिकारी परिवर्तनों पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने उन्हें सामाजिक न्याय का प्रतीक, दलितों और वंचितों के अधिकारों के रक्षक तथा भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पकार के रूप में याद किया। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर एक नेता ही नहीं बल्कि एक विचारधारा हैं, जिसकी प्रासंगिकता आज भी बनी हुई है।
इस अवसर पर रायपुर संभाग के आयुक्त श्री महादेव कांवरे ने उपस्थितजनों को संविधानिक आदर्शों के पालन की शपथ दिलाई और अंबेडकर जी के जातिविहीन समाज की परिकल्पना पर प्रकाश डाला। भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण के सदस्य श्री धनंजय देवांगन ने आर्थिक स्वतंत्रता को लेकर अपने विचार साझा किए, जबकि विभागीय जांच आयुक्त श्री दिलीप वासनीकर ने संविधान के विभिन्न अनुच्छेदों की जानकारी दी।
जनसंपर्क के अपर संचालक श्री आलोक देव ने बौद्ध अर्थशास्त्र पर विचार रखते हुए कहा कि अंबेडकर जी के आर्थिक दृष्टिकोण आज भी समाज के लिए मार्गदर्शक हैं।
इस आयोजन में जंगल सफारी के संचालक श्री धम्मशील गनवीर, छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा, अपाक्स के अध्यक्ष सत्येंद्र देवांगन, प्रगति शील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के अध्यक्ष आर. पी. भतपहरी, संरक्षक विनोद भारती, अनिल कुमार बनज, एस. के. सोनवानी, अश्विनी कुमार बंजारा, एच. के. रंगारी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम का उद्देश्य डॉ. अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना रहा। उपस्थित जनसमूह ने अंबेडकर जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प भी लिया।