विकसित भारत युवा संसद 2025 का भव्य आयोजन, युवाओं के विचारों को मिला मंच
राजनांदगांव, 20 मार्च 2025 – युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित “विकसित भारत युवा संसद 2025” का जिला स्तरीय आयोजन मिनीमाता शासकीय कन्या पॉलिटेक्निक, राजनांदगांव में 19 एवं 20 मार्च को संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के विचारों को जानना और विकसित भारत की दिशा में उनकी भूमिका को समझना था।
उद्घाटन समारोह में राजनांदगांव नगर निगम के महापौर श्री मधुसूदन यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने युवाओं के विचारों की सराहना करते हुए कहा, “युवा ही देश का भविष्य हैं और उनके प्रयासों से ही भारत विकसित राष्ट्र बनेगा।” साथ ही उन्होंने युवाओं की समस्याओं पर चर्चा कर समाधान का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर श्री नितिन शर्मा (जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र, राजनांदगांव) एवं डॉ. डी.एस. रघुवंशी (कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई) विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में निर्णायकगणों की अहम भूमिका रही, जिनमें –
- श्री प्रकाश टंडन (डिप्टी कलेक्टर, जिला राजनांदगांव)
- श्री संजय सप्तऋषि (सहायक प्राध्यापक, समाजशास्त्र, शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव)
- डॉ. साधना तिवारी (समाजसेविका, राजनांदगांव)
- मोनिका दास (जिला संगठक)
- श्री नागेश यदु (प्रदेश संयोजक, छात्र युवा मंच)
सभी निर्णायकों ने युवाओं की प्रस्तुति को उत्कृष्ट बताया और उनके विचारों की सराहना की। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मिनीमाता शासकीय कन्या पॉलिटेक्निक, राजनांदगांव को विशेष बधाई दी गई।
युवाओं को मिला नया मंच
इस युवा संसद के माध्यम से प्रतिभागियों को अपने विचार साझा करने और नीति निर्माण में अपनी भागीदारी दर्ज कराने का अवसर मिला। यह कार्यक्रम युवाओं के विचारों को प्रोत्साहित करने और उनके नेतृत्व कौशल को निखारने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हुआ।