गौरेला-पेंड्रा-मरवाही , भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में मतदान केंद्रों और अनुभागों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने कलेक्ट्रेट स्थित अरपा सभा कक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित बेक ने बताया कि बढ़ती जनसंख्या और नए बसाहट क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए कई मतदान केंद्रों की सीमाओं में परिवर्तन आवश्यक हो गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे मतदान केंद्र जहां 1200 से अधिक मतदाता हैं या जहां मतदाताओं को 2 किलोमीटर से अधिक पैदल चलना पड़ता है, उनका युक्तियुक्तकरण किया जाएगा।
इसके अलावा जर्जर भवनों में संचालित मतदान केंद्रों को आसपास के बेहतर भवनों में स्थानांतरित किया जाएगा।
प्रारंभिक आकलन के अनुसार, मरवाही विधानसभा क्षेत्र के 244 मतदान केंद्रों में से 19 और कोटा विधानसभा क्षेत्र के 66 मतदान केंद्रों में से 5 केंद्र ऐसे हैं, जहां मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक है। इन केंद्रों की सूची राजनीतिक दलों को बैठक में उपलब्ध कराई गई।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि निर्वाचक पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान बीएलए (Booth Level Agent) की नियुक्ति कर मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाया जाएगा तथा मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक के पश्चात कलेक्टर मंडावी ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गुरुकुल भवन में बनाए गए ईवीएम स्ट्रांग रूम का भौतिक निरीक्षण भी किया।
बैठक में भाजपा से श्री कुबेर सिंह सर्राटी एवं श्री मुकेश दुबे, कांग्रेस से श्री अशोक शर्मा एवं आमीर अली, बसपा से श्री अनिल कुमार भास्कर एवं श्रीमती राखी सिंह, आम आदमी पार्टी से श्री अरविंद कुमार और जनता कांग्रेस (जे.) से श्री उमेश अग्रवाल सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।