राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार 2025 का पहला चरण ज़ोरशोर से जारी है, जिसमें नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है। बलौदाबाजार नगर पालिका में आयोजित विशेष शिविर में ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसने सभी का ध्यान खींचा और इस अभियान को एक जीवंत उदाहरण भी मिल गया।
वार्ड क्रमांक 17 निवासी हेमलता वर्मा ने अपने बेटे के जन्म प्रमाण पत्र के लिए अनुपलब्धता प्रमाण पत्र की मांग को लेकर बुधवार को नगर पालिका कार्यालय में आवेदन जमा किया। आवेदन मिलते ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी खिरोद्र भोई ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल प्रमाण पत्र तैयार कर हेमलता को सौंप दिया।
हेमलता वर्मा ने बताया कि उनका बेटा राजू नयन वर्मा इस समय 12वीं कक्षा का छात्र है और आगे की पढ़ाई के लिए जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य था। वे कई महीनों से विभिन्न दफ्तरों के चक्कर काट रही थीं लेकिन हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लगती थी। सुशासन तिहार की जानकारी मोबाइल के माध्यम से मिलने पर वे शिविर में पहुंचीं और आवेदन जमा किया। महज दो मिनट में उन्हें वर्षों पुरानी परेशानी से राहत मिल गई।
भावुक होते हुए हेमलता वर्मा ने कहा, “मैं मुख्यमंत्री जी की अत्यंत आभारी हूं जिन्होंने सुशासन तिहार जैसा अभियान शुरू किया। इससे हम आम नागरिकों की समस्याएं सरल, सम्मानजनक और त्वरित रूप से सुलझ रही हैं। यह सचमुच में जनसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है।”
राज्य भर में चल रहे सुशासन तिहार के इस तरह के उदाहरण आम नागरिकों में शासन के प्रति विश्वास बढ़ा रहे हैं और यह अभियान एक नजीर बनता जा रहा है।