गौरेला पेंड्रा मरवाही,
मानसून की दस्तक और कृषि गतिविधियों की शुरुआत के साथ ही जिले में नल कूप खनन पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया गया है। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने 30 जून 2025 को आदेश जारी कर इसकी अनुमति दे दी है।
गौरतलब है कि गर्मी के मौसम में भूजल स्तर के अत्यधिक दोहन और पेयजल संकट की आशंका के चलते 8 अप्रैल 2025 से छत्तीसगढ़ पेयजल परीक्षण अधिनियम के तहत नल कूप खनन पर रोक लगाई गई थी। अब मानसून की शुरुआत और जलस्तर में संभावित सुधार को देखते हुए यह प्रतिबंध हटाया गया है।
इस निर्णय से ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे कृषि कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है। प्रशासन ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि नल कूप खनन कार्य नियमानुसार संचालित हो, ताकि पर्यावरण और जल संरक्षण के प्रति संतुलन बना रहे।