छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार: रायपुर के अम्बेडकर अस्पताल में सुविधाएं होंगी और बेहतर
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार जनकल्याण के संकल्प के साथ प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में एक अहम बैठक ली।
यह बैठक डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर में चिकित्सा सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण और विस्तार के लिए आयोजित की गई थी। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग और अस्पताल प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
आधुनिक और जनसुलभ बनेगा अम्बेडकर अस्पताल
मंत्री श्री जायसवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पताल में आवश्यक चिकित्सा उपकरणों, तकनीकी संसाधनों, और मरीजों की सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए। साथ ही अस्पताल के विस्तारीकरण और विद्युतीकरण के कार्यों में विभागीय समन्वय को और बेहतर बनाने के लिए भी निर्देश दिए गए, ताकि कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूरे किए जा सकें।
उच्चस्तरीय बैठक में लिए गए निर्णय
इस महत्वपूर्ण बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री अमित कटारिया, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा सुश्री किरण कौशल, चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के डीन, और अस्पताल प्रबंधन से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में अस्पताल की संरचना और सेवाओं को आधुनिक एवं जनसुलभ बनाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
मंत्री श्री जायसवाल ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के हर नागरिक को सुलभ, सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसके लिए सरकार सुनियोजित और समर्पित प्रयास कर रही है।