मनरेगा और पीएम आवास योजनाओं की प्रगति पर ज़ोर, निरीक्षण और समीक्षा बैठक संपन्न
जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के कार्यों का निरीक्षण एवं समीक्षा की गई। अपर आयुक्त श्री शिवकुमार सिन्हा (कार्यपालन अभियंता, मनरेगा) और तकनीकी सहायक श्री गोपाल हिरवानी (राज्य कार्यालय, मनरेगा) द्वारा जिला पंचायत मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर अंतर्गत जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ और खड़गवां क्षेत्रों में चल रहे और पूर्ण हो चुके विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने प्रधानमंत्री आवासों के साथ-साथ मनरेगा एवं स्वच्छ भारत मिशन (SBM) के अभिसरण से निर्मित सामुदायिक शौचालय, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (SLWM) केंद्र, व्यक्तिगत शूकर पालन शेड, व्यक्तिगत कुओं का निर्माण, सामुदायिक मत्स्य पालन तालाब, पक्के चेक डेम, नवीन आंगनबाड़ी भवन, अमृत सरोवर और पौधा नर्सरी जैसे कार्यों का अवलोकन किया।
फील्ड निरीक्षण के बाद जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (RES), जिला पंचायत और जनपद स्तर की पूरी टीम शामिल रही। बैठक में योजनाओं की प्रगति को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जरूरी मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
अपर आयुक्त ने विशेष रूप से मनरेगा को आजीविका संवर्धन गतिविधियों से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया और अधिकारियों को इस दिशा में सतत प्रयास करने के निर्देश दिए। वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना में अपेक्षित प्रगति न होने पर चिंता व्यक्त की गई और इसे मिशन मोड में लेकर शीघ्रता से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।