दुर्ग, छत्तीसगढ़ की साय सरकार की जनविरोधी नीतियों और ईडी के दुरुपयोग के खिलाफ आज दुर्ग के पुलगांव चौक में कांग्रेस पार्टी ने जोरदार चक्का जाम प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता ताम्रध्वज साहू समेत सैकड़ों कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं स्थानीय नेता बड़ी संख्या में शामिल हुए।

प्रदर्शन के चलते पुलगांव चौक और आसपास के क्षेत्रों में यातायात पूरी तरह से ठप रहा। दोनों ओर सैकड़ों गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
प्रदर्शनकारियों ने साय सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने और विपक्षी नेताओं को केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से डराने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेताओं ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार और जनविरोधी निर्णयों को छिपाने के लिए भाजपा सरकार ईडी जैसे संवैधानिक संस्थानों का दुरुपयोग कर रही है।

पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा, “साय सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन कर रही है। हम जनहित के मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरेंगे और सरकार की हर गलत नीति का विरोध करेंगे।”
प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल की तैनाती की गई थी, हालांकि कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने अपनी नीतियों में बदलाव नहीं किया, तो भविष्य में और भी बड़े आंदोलन किए जाएंगे।