दुर्ग: पतंजलि परिवार, दुर्ग की ओर से 25 दिवसीय सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है। यह प्रशिक्षण ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित किया जा रहा है। दुर्ग-भिलाई के चार प्रमुख स्थानों — गायत्री मंदिर रामनगर, इस्पात क्लब सेक्टर-7 भिलाई, गजानन मंदिर आर्य नगर दुर्ग और एचएससीएल कॉलोनी रूआबांधा — में ऑफलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं।
दुर्ग जिला प्रभारी नरेंद्र पटेल ने बताया कि ऑनलाइन प्रशिक्षण 17 सितंबर से प्रारंभ हो चुका है, जबकि ऑफलाइन सत्र प्रतिदिन सुबह 6 से 7:30 बजे तक आयोजित किए जा रहे हैं। यह प्रशिक्षण 25 दिनों का (100 घंटे) का है, जिसमें प्रैक्टिकल और थ्योरेटिकल दोनों तरह की शिक्षा दी जा रही है।
कार्यक्रम के अंत में 1 घंटे की परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें सफल प्रतिभागियों को पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार द्वारा सहयोग शिक्षक प्रशिक्षित का प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।
प्रशिक्षण में योग, आयुर्वेद, दर्शन, वेद, उपनिषद, साथ ही एक्यूप्रेशर, जड़ी-बूटी और घरेलू उपचार की जानकारी भी दी जा रही है। प्रशिक्षण पूरा करने वाले प्रतिभागियों को हरिद्वार शिविर में निःशुल्क भागीदारी और भविष्य में योग शिक्षक के रूप में रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
प्रमुख प्रशिक्षक:
- गायत्री मंदिर रामनगर: तिजऊ राम साहू
- इस्पात क्लब सेक्टर-7 भिलाई: जे.आर. बिसेन, टी.आर. सोनी, श्री वर्मा
- एचएससीएल कॉलोनी, रूआबांधा: आर.पी. शर्मा, राजेश तिवारी
- गजानन मंदिर, गजानन नगर दुर्ग: उद्धव राम साहू, अभय खनंग, संदीप गुप्ता, दिनेश मिश्रा
श्री पटेल ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य योग शिक्षकों को तैयार करना और समाज में योग के प्रसार को प्रोत्साहित करना है, ताकि अधिक से अधिक लोग स्वस्थ, जागरूक और आत्मनिर्भर बन सकें।