रायपुर। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर के आकाशवाणी चौक स्थित मां काली मंदिर से मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ तक निःशुल्क बस सेवा का शुभारंभ किया। इस सेवा से श्रद्धालुओं को नवरात्रि के नौ दिनों तक मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। सीएम साय ने चार बसों को हरी झंडी दिखाकर पहले जत्थे में करीब 200 महिला और पुरुष श्रद्धालुओं को डोंगरगढ़ के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर सीएम साय ने मां काली सेवा समिति की इस पहल की जमकर सराहना की और समिति के पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने मां काली और मां बम्लेश्वरी से छत्तीसगढ़ में सुख, समृद्धि और शांति की प्रार्थना की। साथ ही, प्रदेशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “पिछले दस वर्षों से कालीमाता सेवा समिति निःस्वार्थ भाव से हर नवरात्रि में चार बसों के जरिए श्रद्धालुओं को मां बम्लेश्वरी के दर्शन करा रही है। यह सेवा न केवल धार्मिक आस्था को बढ़ावा देती है, बल्कि सामाजिक एकता का भी प्रतीक है।”
सीएम ने बताया कि कई श्रद्धालु आर्थिक या अन्य कारणों से डोंगरगढ़ जैसे पवित्र स्थानों तक नहीं पहुंच पाते। यह मुफ्त बस सेवा उनके लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा, “मां बम्लेश्वरी के दर्शन की कल्पना से ही मन में दिव्य ऊर्जा का संचार होता है। यह सेवा श्रद्धालुओं के लिए मार्ग को सुगम बनाती है और सेवा, समर्पण व समावेशिता का संदेश देती है।”

सीएम साय ने हाल ही में शुरू हुई राजिम से रायपुर तक की मेमू ट्रेन का जिक्र करते हुए कहा कि इससे राजिम के श्रद्धालुओं को भी डोंगरगढ़ पहुंचने में आसानी होगी। इस दौरान गृहमंत्री विजय शर्मा ने कालीमाता सेवा समिति से कवर्धा से डोंगरगढ़ के लिए भी एक बस शुरू करने का आग्रह किया।
मां काली सेवा समिति द्वारा संचालित यह निःशुल्क बस सेवा पूरे नवरात्रि पर्व के दौरान प्रतिदिन चार बसों के जरिए श्रद्धालुओं को रायपुर से डोंगरगढ़ ले जाएगी और दर्शन के बाद वापस लाएगी। समिति के श्रीचंद सुंदरानी और दीपक भारद्वाज सहित अन्य पदाधिकारियों को इस पहल के लिए सीएम ने विशेष रूप से सराहा।
कार्यक्रम में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, रायपुर की महापौर मीनल चौबे, विधायक सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा और बड़ी संख्या में श्रद्धालु व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। यह पहल नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक यात्रा को और सुगम बनाएगी।