रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में 21 जून को आयोजित होने जा रहे ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा शामिल होंगे। पहले यह तय था कि मंत्री महासमुंद में भाग लेंगे, लेकिन शासन द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब वे गरियाबंद के योग समारोह में शामिल होंगे।
इस वर्ष योग दिवस की थीम “योग संगम – हरित योग” रखी गई है, जिसका उद्देश्य योग के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना है। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 5:30 बजे से होगा, जिसमें जिले भर से आए सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, सामाजिक संगठन और दिव्यांगजन सहित बड़ी संख्या में आम लोग सामूहिक योगाभ्यास करेंगे।
कार्यक्रम का मुख्य शेड्यूल:
5:30 बजे: प्रतिभागियों का आगमन
6:00 बजे: गणमान्य अतिथियों का आगमन
6:10 से 6:30 बजे: योग प्रदर्शन और मुख्य अतिथि का संबोधन
6:30 से 7:00 बजे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण एवं योग गतिविधियाँ
इस आयोजन का उद्देश्य योग को आमजन तक पहुंचाना और स्वस्थ, निरोग एवं जागरूक समाज के निर्माण को बढ़ावा देना है। आयोजन के दौरान स्वास्थ्य, एकता और आत्मिक जागरूकता जैसे मूल्यों को भी बढ़ावा देने का संदेश दिया जाएगा।