बर्खास्त बीएड शिक्षकों ने खून से लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, समायोजन की मांग पर अड़े
रायपुर, 20 मार्च 2025 – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बर्खास्त बीएड शिक्षकों का आंदोलन अब और उग्र होता जा रहा है। समायोजन की मांग को लेकर बीते 98 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे शिक्षकों ने अब खून से पत्र लिखकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से न्याय की गुहार लगाई है।
खून से लिखे पत्र में छलका दर्द
बर्खास्त शिक्षकों ने सरकार से अपील की है कि उन्हें जल्द से जल्द बहाल किया जाए। उन्होंने अपने खून से लिखे पत्र में अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि वे तीन महीने से धरना दे रहे हैं, लेकिन सरकार ने अब तक उनकी सुध नहीं ली। उनका सवाल है कि जब उन्होंने सभी योग्यताएं पूरी की थीं, तो फिर उन्हें बर्खास्त क्यों किया गया?
शिक्षकों की मुख्य मांगें
- बर्खास्त शिक्षकों का समायोजन किया जाए और उन्हें पुनः नियुक्त किया जाए।
- सरकार उनकी चिंताओं को गंभीरता से सुने और तत्काल समाधान निकाले।
- रोजगार छिनने से वित्तीय संकट झेल रहे शिक्षकों को राहत दी जाए।
लगातार 98 दिनों से जारी संघर्ष
लगातार 98 दिनों से जारी इस प्रदर्शन में शिक्षकों का धैर्य अब जवाब देने लगा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जातीं, तब तक वे संघर्ष जारी रखेंगे।
क्या सरकार देगी जवाब?
अब सवाल यह उठता है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस आंदोलन पर क्या रुख अपनाएंगे? शिक्षकों को उम्मीद है कि सरकार जल्द ही उनकी समस्याओं पर ध्यान देगी और उचित कार्रवाई करेगी