रायपुर,ग्रामीणों की सुविधा और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई योजनाओं का लाभ अब गांव-गांव तक पहुंचने लगा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के ग्रामीणों से बातचीत कर योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी और उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार हर कदम पर उनके साथ है।
बस्तर जिले के नानगुर ग्राम पंचायत की सुमनी बघेल ने मुख्यमंत्री से चर्चा करते हुए बताया कि महतारी वंदन योजना के तहत उन्हें प्रति माह ₹1,000 की राशि मिलती है, जिसे वह पोस्ट ऑफिस में जमा कर रही हैं। उनकी यह बचत उनकी बेटी के लिए है, जो आठवीं कक्षा में पढ़ रही है और जिसे वह आगे कंप्यूटर क्लास के लिए लैपटॉप दिलाना चाहती हैं। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि पंचायत में अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र खुलने से अब उन्हें पैसों के लेन-देन के लिए दूरदराज नहीं जाना पड़ता, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत हो रही है।

इसी तरह, धमतरी जिले के ग्राम अछोटा की श्रीमती चेतना देवांगन ने बताया कि उन्होंने अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र से ₹2,000 की राशि निकाली है। उन्होंने कहा कि गांव में ही यह सुविधा मिलने से अब बैंक की लंबी कतारों और सफर की दिक्कतों से राहत मिल गई है।

मुख्यमंत्री साय ने सूरजपुर जिले की भैयाथान पंचायत की सकीना बेगम से बातचीत करते हुए कहा, “आज हमने मोदी जी की एक और गारंटी पूरी की है। अब योजनाओं से मिलने वाली राशि का नकद आहरण पंचायत में ही संभव हो गया है।”

रायगढ़ के तमनार पंचायत की श्रीमती सुभद्रा साव ने भी मुख्यमंत्री से बातचीत में बताया कि महतारी वंदन योजना की राशि से वह अपनी बेटी को ट्यूशन पढ़वा रही हैं और अब उन्हें पैसे निकालने में कोई परेशानी नहीं होती।

सरकार की यह पहल न केवल आर्थिक रूप से महिलाओं को सशक्त कर रही है, बल्कि गांवों में डिजिटल जागरूकता और आत्मनिर्भरता को भी बढ़ावा दे रही है।