धमतरी की आभार रैली में एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला, जब एक हारे हुए पार्षद प्रत्याशी ने मंच पर जमकर डांस किया। चुनावों में हार के बावजूद उनकी खुशी और ऊर्जा ने वहां मौजूद लोगों का ध्यान खींचा।
धमतरी नगर निगम चुनावों के बाद निकाली गई इस आभार रैली में विभिन्न दलों के समर्थक और नेता शामिल हुए थे। आमतौर पर हार के बाद प्रत्याशी मायूस दिखते हैं, लेकिन इस प्रत्याशी ने जश्न के अंदाज में अपनी हार को स्वीकार किया। उनका जोश देखकर वहां मौजूद लोग भी झूम उठे और तालियां बजाने लगे।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे सकारात्मक सोच और खेलभावना का उदाहरण बता रहे हैं। राजनीति में इस तरह का दुर्लभ नज़ारा कम ही देखने को मिलता है, जहां कोई प्रत्याशी हार को भी खुशी से स्वीकार करता हो।