रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) प्रथम और द्वितीय वर्ष की पूरक एवं अवसर परीक्षा 2025 की आधिकारिक समय-सारणी जारी कर दी है।
समय-सारणी के अनुसार, D.El.Ed प्रथम वर्ष की नवीन पाठ्यक्रम आधारित सैद्धांतिक परीक्षा 12 नवंबर से 27 नवंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। वहीं, द्वितीय वर्ष की नवीन पाठ्यक्रम आधारित सैद्धांतिक परीक्षा 13 नवंबर से 25 नवंबर 2025 तक होगी।
CGBSE के अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा समय-सारणी मंडल की आधिकारिक वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर भी उपलब्ध है। परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा की तारीखों और विषयों की पूरी जानकारी समय रहते वेबसाइट से प्राप्त कर लें।