छत्तीसगढ़ में उपभोक्ता जागरूकता सम्मेलन आयोजित, उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने किया उद्घाटन
रायपुर के नवीन विश्राम भवन में शनिवार को छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग द्वारा उपभोक्ता जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री व विधि मंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और आयोग के द्विवार्षिक प्रतिवेदन के मुद्रित व ई-संस्करण का विमोचन किया।
सम्मेलन की अध्यक्षता आयोग अध्यक्ष न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया ने की, जबकि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की अपर मुख्य सचिव ऋचा शर्मा और सचिव अन्बलगन पी. विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उपभोक्ता आयोग ई-जागृति पोर्टल और ऑनलाइन सुनवाई जैसी सुविधाओं के माध्यम से न्याय प्रक्रिया को आसान बना रहा है। उन्होंने विधि विद्यार्थियों से उपभोक्ताओं को जागरूक करने की अपील की और राज्य शासन की ओर से आयोग को हरसंभव सहयोग देने की बात कही।
न्यायमूर्ति चौरड़िया ने बताया कि प्रदेश में लंबित मामलों की संख्या घटकर 6500 रह गई है, और अगले छह महीनों में इन्हें समाप्त करने का लक्ष्य है। उन्होंने सभी जिलों में ई-सुनवाई व्यवस्था लागू करने और रायपुर में एक अतिरिक्त बेंच शुरू करने की घोषणा भी की।
सम्मेलन में आयोग के अन्य सदस्य, विभिन्न जिलों के अध्यक्ष, अधिवक्ता और बड़ी संख्या में विधि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।