Chhattisgarh Vidhansabha Session 2025: पीएम आवास योजना को लेकर विपक्ष का हंगामा, मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर किया वॉकआउट
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। पंचायत मंत्री विजय शर्मा के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी दलों ने सदन में शोरगुल किया और नारेबाजी के बीच वॉकआउट कर दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन और संचालन से जुड़े सवाल उठाए। उन्होंने सरकार से पूछा कि प्रदेश में इस योजना के तहत 18 लाख आवास निर्माण की बात कही गई है, तो क्या ये सभी नए निर्माण होंगे या फिर इसमें पूर्व वर्षों के अधूरे पड़े आवासों को भी जोड़ा गया है?
पूर्व सीएम ने मंत्री को घेरा
पूर्व सीएम बघेल ने सदन में पंचायत मंत्री विजय शर्मा से स्पीकर के माध्यम से पूछा कि विधायक पुन्नूलाल मोहले ने भी इसी योजना पर सवाल किए थे, लेकिन उन्हें दी गई जानकारी और उनकी जानकारी में बड़ा अंतर क्यों है? उन्होंने यह भी सवाल किया कि एक ही योजना के तहत दो विधायकों को अलग-अलग आंकड़े क्यों दिए गए हैं?
पंचायत मंत्री का जवाब, विपक्ष का विरोध
इस पर पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने जवाब दिया कि विधायक मोहले को जो जानकारी दी गई थी, वह वित्तीय आंकड़ों पर आधारित थी, जबकि पूर्व सीएम को वर्षवार जानकारी उपलब्ध कराई गई। मंत्री ने दावा किया कि इसमें कोई विसंगति नहीं है, लेकिन विपक्ष ने इस जवाब को लेकर हंगामा जारी रखा।
विपक्ष ने किया वॉकआउट
विपक्षी दलों ने मंत्री के जवाब को भ्रामक बताते हुए जोरदार नारेबाजी की और सदन से वॉकआउट कर दिया। इस दौरान सदन में काफी देर तक हंगामा होता रहा। विपक्ष का आरोप था कि सरकार पीएम आवास योजना को लेकर स्पष्ट जवाब नहीं दे रही है और आंकड़ों में हेरफेर कर रही है।