रायपुर: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सेनानी तारण दास साहू को ग्राम पंचायत सुंगेरा का नया सरपंच चुना गया है। जीत के बाद उन्होंने गांव की शीतला दाई और अपने ईष्ट देवी-देवताओं का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।
समारोह में शामिल हुए वरिष्ठ पदाधिकारी
श्री तारण दास साहू के सरपंच बनने की खुशी में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना रायपुर ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष गोविंद वर्मा, धरसींवा खंड अध्यक्ष तारण साहू, उपाध्यक्ष राजू साहू, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी रायपुर ग्रामीण जिला महासचिव लीकेश साहू, धरसींवा खंड सदस्यता प्रभारी परमेश्वर साहू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
गांव के विकास के लिए लिया संकल्प
सरपंच चुने जाने के बाद तारण दास साहू ने ग्राम पंचायत सुंगेरा के समग्र विकास का संकल्प दोहराया और कहा कि वे गांव के हित में पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने “जोहार छत्तीसगढ़, जय छत्तीसगढ़ महतारी, जय बूढ़ादेव, जय सतनाम” के उद्घोष के साथ अपने समर्थकों का आभार व्यक्त किया।
उनकी इस जीत से पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है, और गांववासियों को उनसे बड़े बदलाव की उम्मीदें हैं।