रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मंत्रिमंडल विस्तार की तस्वीर साफ हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने देर रात तीन नए विधायकों को मंत्री बनाने पर सहमति जताई। मंगलवार को राजभवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, आरंग विधायक गुरु खुशवंत और दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव मंत्री पद की शपथ लेंगे।
पिछले चार-पांच दिनों से सियासी गलियारों में सिर्फ कयासबाजी का दौर चल रहा था, लेकिन सोमवार रात मुख्यमंत्री निवास में हुई अहम मुलाकात के बाद सारा संशय खत्म हो गया। इसके साथ ही भाजपा संगठन ने साफ कर दिया है कि नए मंत्रियों के चयन में क्षेत्रीय और जातीय संतुलन को प्राथमिकता दी गई है।
सरगुजा, मध्य व दुर्ग संभाग को मिला प्रतिनिधित्व
राजेश अग्रवाल की एंट्री से सरगुजा संभाग को मजबूत प्रतिनिधित्व मिलेगा। आरंग से गुरु खुशवंत के आने से रायपुर-बिलासपुर अंचल और पिछड़े वर्ग को साधने की कोशिश हुई है। वहीं दुर्ग से गजेंद्र यादव को शामिल कर भाजपा ने यादव समाज और दुर्ग अंचल को स्पष्ट संदेश दिया है।
14 मंत्रियों का फार्मूला लागू होने की तैयारी
फिलहाल साय सरकार में 13 मंत्री हैं, लेकिन अब हरियाणा की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी 14 मंत्री बनाए जाएंगे। संवैधानिक प्रावधान के मुताबिक 90 विधायकों वाली विधानसभा में अधिकतम 14 मंत्री हो सकते हैं। इस विस्तार के साथ साय सरकार का मंत्रिमंडल पूरा माना जाएगा।
19 को कैबिनेट बैठक, 20 को शपथ, 21 को विदेश प्रवास
मुख्यमंत्री साय ने 17 अगस्त को राज्यपाल से मुलाकात के दौरान विस्तार के संकेत दिए थे। अब 19 अगस्त को मंत्रिपरिषद की अहम बैठक बुलाई गई है, जबकि 20 अगस्त को शपथ ग्रहण होगा। इसके बाद 21 अगस्त से मुख्यमंत्री विदेश यात्रा पर रवाना होंगे।