छत्तीसगढ़ बजट 2025: सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत, महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी का ऐलान
रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट 2025-26 पेश करते हुए राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने महंगाई भत्ता (DA) में 3% की बढ़ोतरी का ऐलान किया है, जिससे लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को सीधा लाभ मिलेगा।
वेतनभोगी कर्मचारियों को राहत
बढ़े हुए महंगाई भत्ते से सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी होगी, जिससे उन्हें महंगाई के प्रभाव से कुछ राहत मिलेगी। सरकार के इस कदम से राज्य के आर्थिक परिदृश्य में सकारात्मक असर पड़ने की उम्मीद है।
अन्य घोषणाएं भी शामिल
बजट में कर्मचारियों के कल्याण से जुड़े अन्य पहलुओं पर भी ध्यान दिया गया है, जिसमें पेंशन योजनाओं और वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने को लेकर चर्चा हुई।
राज्य सरकार का यह फैसला कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है और इससे उनकी क्रय शक्ति बढ़ने के साथ-साथ बाजार में भी आर्थिक गतिविधियों को बल मिलेगा।