CGPSC घोटाला: रायपुर और महासमुंद में CBI की बड़ी कार्रवाई, कई ठिकानों पर छापेमारी, अहम दस्तावेज बरामद
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) से जुड़े बहुचर्चित मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को बड़ा एक्शन लेते हुए रायपुर और महासमुंद के कुल 5 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। छापेमारी की यह कार्रवाई सुबह से शुरू होकर देर शाम तक चली।
CBI ने महासमुंद स्थित एक सरकारी डॉक्टर के घर, वन विभाग के गेस्ट हाउस, रायपुर के फूल चौक स्थित एक निजी होटल और सिविल लाइन क्षेत्र में संचालित कोचिंग संस्थान समेत कुल 5 स्थानों पर छापा मारा। इस दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज और तकनीकी साक्ष्य बरामद किए गए हैं, जो जांच के लिए बेहद अहम माने जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई के बाद मामले में दो और बड़ी गिरफ्तारियां जल्द हो सकती हैं। CBI की यह कार्रवाई CGPSC परीक्षा से जुड़े कथित फर्जीवाड़े और अनियमितताओं की गहराई से जांच का हिस्सा है।
बुधवार को दिनभर चली छापेमारी के बाद अब एजेंसी बरामद सामग्री की जांच में जुट गई है। माना जा रहा है कि इस कार्रवाई से घोटाले की परतें और भी खुलेंगी तथा कई नए चेहरे सामने आ सकते हैं।