CGPSC Exam Schedule 2025: 4 मई को स्टीम इंस्पेक्टर और 18 मई को सिविल जज परीक्षा, 10 दिन पहले मिलेगा एडमिट कार्ड
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने आगामी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, स्टीम इंस्पेक्टर परीक्षा 4 मई को और सिविल जज भर्ती परीक्षा 18 मई को आयोजित की जाएगी। परीक्षाओं से 10 दिन पहले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
CGPSC परीक्षा शेड्यूल 2025:
- स्टीम इंस्पेक्टर परीक्षा – 4 मई 2025
- सिविल जज परीक्षा – 18 मई 2025
- एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि – परीक्षा से 10 दिन पहले
कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड?
- उम्मीदवार CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर “Admit Card” सेक्शन पर क्लिक करें।
- अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।
महत्वपूर्ण निर्देश:
- परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और एक वैध पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस) अनिवार्य रूप से लेकर जाएं।
- परीक्षा से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश एडमिट कार्ड के साथ जारी किए जाएंगे।
- परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें और किसी भी अनुचित साधन का उपयोग न करें।
CGPSC अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारियों के लिए शुभकामनाएं!