रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को शंकरनगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय आवास मेला-2025 का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर एक साथ 26 जिलों में 55 से अधिक आवासीय एवं आधारभूत परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया, जिनकी कुल लागत 2 हजार करोड़ रुपये से अधिक है। ये परियोजनाएं आम नागरिकों को किफायती मकान, प्लॉट, सड़क, पुल और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराएंगी।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में डिजिटल “आबंटी पोर्टल” भी लॉन्च किया। इस पोर्टल के जरिए अब आवास बोर्ड की सभी योजनाओं में आवंटन की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और ऑनलाइन होगी। आवेदन, पात्रता जांच, ड्रॉ और आवंटन पत्र तक सब कुछ घर बैठे एक क्लिक पर हो जाएगा। सीएम साय ने कहा कि हमारा संकल्प है कि प्रदेश का हर परिवार पक्के मकान का मालिक बने और इसके लिए डबल इंजन सरकार तेजी से काम कर रही है।
23 से 25 नवंबर तक चलने वाले इस मेले में विभिन्न जिलों की आवास योजनाओं की स्टॉल लगाई गई हैं, जहां लोग मौके पर ही जानकारी ले सकेंगे और आवेदन भी कर सकेंगे। कार्यक्रम में आवास मंत्री ओपी चौधरी, नगरीय प्रशासन मंत्री टंक राम वर्मा, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव, विधायक पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ में कोई भी व्यक्ति बेघर न रहे, यह हमारी प्राथमिकता है।
