रायपुर। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में पदस्थ 9 सब-इंस्पेक्टर को पदोन्नत कर इंस्पेक्टर बना दिया गया है। इस संबंध में आदेश राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक जुनेजा द्वारा जारी किया गया है।
आदेश के अनुसार, वर्ष 2024 की योग्यता सूची के आधार पर इन सब-इंस्पेक्टरों को निरीक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई है। ये पदोन्नति अस्थायी रूप से उनके वर्तमान पदस्थापना स्थल पर लागू होगी। संबंधित अधिकारियों को वेतन बैंड ₹9300-34800 और ग्रेड पे ₹4300 (वेतन मैट्रिक्स-9, ₹38100-120400) दिया जाएगा।

आदेश में यह भी कहा गया है कि नई पदस्थापना के लिए अलग से आदेश जारी किया जाएगा। यदि किसी उप-निरीक्षक के खिलाफ कोई जांच, विभागीय जांच, आपराधिक प्रकरण, या अन्य कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई लंबित हो, तो संबंधित दस्तावेज प्राथमिकता के आधार पर डीजीपी कार्यालय को तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
यह पदोन्नति राज्य पुलिस के संरचना में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जिससे अधिकारियों की जिम्मेदारियां और अधिकार बढ़ जाएंगे।