अम्बिकापुर, 07 अगस्त 2025
राज्य शासन की “अग्रिस्टेक परियोजना” के तहत डिजिटल फसल सर्वेक्षण (DCS) को लेकर सरगुजा जिले में राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य फसल गिरदावरी को डिजिटल, रियल टाइम, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाना है।
गौरतलब है कि 3 जुलाई 2025 को कलेक्टोरेट सभाकक्ष, अंबिकापुर में इस योजना का सैद्धांतिक प्रशिक्षण आयोजित किया गया था, जिसके बाद 23 जुलाई को ग्राम सरगवां में डीसीएस ऐप का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी संपन्न हुआ। इस दौरान पटवारी, राजस्व निरीक्षक और तहसीलदारों ने स्वयं खेतों में जाकर सर्वे कार्य कर व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया।
युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर
इस योजना के अंतर्गत ग्राम के शिक्षित युवाओं को भी सर्वेयर के रूप में शामिल किया जा रहा है। प्रति खसरा सर्वेक्षण के लिए ₹10 का मानदेय निर्धारित किया गया है। इच्छुक युवा अपने तहसील कार्यालय या हल्का पटवारी के पास आवेदन प्रस्तुत कर इस योजना का हिस्सा बन सकते हैं। उन्हें मोबाइल एप (DCS App) के माध्यम से फसल की फोटो लेकर सीधे फसल विवरण अपलोड करना होगा।
भू-नक्शों की जियो-रेफरेंसिंग के बाद अब फसल सर्वेक्षण और अधिक सटीक और डिजिटल बन गया है, जिससे न केवल गिरदावरी की गुणवत्ता बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम भू-अभिलेख प्रभारी अधिकारी श्री राम सिंह ठाकुर एवं श्री राम राज सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अधीक्षक भू अभिलेख श्रीमती स्मिता अग्रवाल एवं मास्टर ट्रेनर्स श्री कृष्ण कंवर, अमितेश स्वर्णकार, राजबहादुर सिंह एवं देवेंद्र सिंह ने प्रशिक्षण प्रदान किया।