रायपुर, 05 जुलाई 2025 —
बलरामपुर जिले के शासकीय प्राथमिक शाला पशुपतिपुर, वाड्रफनगर में पदस्थ प्रधान पाठक श्री लक्ष्मी नारायण सिंह को शराब के नशे में स्कूल परिसर में बच्चियों के साथ डांस करने की गंभीर शिकायत के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
घटना 03 जुलाई 2025 की है, जिसकी जानकारी विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों से सामने आई। मामले की जांच विकासखंड शिक्षा अधिकारी वाड्रफनगर द्वारा की गई, जिसमें श्री सिंह की लापरवाही प्रमाणित पाई गई।
श्री सिंह का यह आचरण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-03 का उल्लंघन पाया गया। इसके आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी. एन. मिश्रा ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के तहत श्री सिंह को निलंबित करने का आदेश जारी किया।
निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी बलरामपुर नियत किया गया है। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।
प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा व्यवस्था की गरिमा बनाए रखने का संदेश दिया है।