जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर आज उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा और वन मंत्री श्री केदार कश्यप का आत्मीय स्वागत किया गया। अपने एक दिवसीय बस्तर प्रवास के तहत पहुंचे अतिथियों का स्वागत जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने गर्मजोशी से किया।
इस अवसर पर चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल, बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप, महापौर श्री संजय पाण्डे समेत अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। प्रशासनिक स्तर पर एडीजी नक्सल ऑपरेशन श्री विवेकानंद सिन्हा, कमिश्नर श्री डोमन सिंह, बस्तर आईजी श्री सुंदरराज पी., एसपी श्री शलभ कुमार सिन्हा और प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री प्रतीक जैन सहित अन्य अधिकारियों ने भी अतिथियों का स्वागत किया।
एक दिवसीय संक्षिप्त प्रवास के दौरान उप मुख्यमंत्री और वन मंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।