रायपुर। वरिष्ठ नागरिकों के लिए राहत भरी खबर है। प्रधानमंत्री आयुष्मान वय-वंदना योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ ने देश में पांचवां स्थान हासिल कर एक नया कीर्तिमान रच दिया है। राजस्थान, महाराष्ट्र, ओडिशा और बिहार जैसे बड़े राज्यों को पीछे छोड़ते हुए छत्तीसगढ़ तेजी से आगे बढ़ रहा है। राज्य में अब तक 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के 3.6 लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिकों के वय-वंदना कार्ड बनाए जा चुके हैं।
यह उपलब्धि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के मार्गदर्शन में चलाई जा रही सक्रिय योजना और अभियान का परिणाम है। योजना के अंतर्गत पात्र वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क इलाज की सुविधा मिल रही है।
राज्यभर में चलाया जा रहा विशेष अभियान
मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में विशेष अभियान चलाकर वय-वंदना कार्ड बनाए जा रहे हैं ताकि कोई भी पात्र नागरिक इस योजना के लाभ से वंचित न रह जाए।
इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग विभिन्न शासकीय संस्थानों, सामाजिक संगठनों, पेंशनर्स संघ, वृद्धाश्रम, वरिष्ठ जन संघों और आवासीय सोसाइटियों से समन्वय कर स्थानीय शिविरों का आयोजन कर रहा है।
6 जिले बने “वय-मित्र” मॉडल, 60% से अधिक कवरेज
छत्तीसगढ़ शासन ने उन 6 जिलों को “वय-मित्र जिले” के रूप में चिन्हित किया है जहाँ 60 प्रतिशत से अधिक पंजीयन कवरेज प्राप्त हो चुकी है। इन जिलों में वरिष्ठ नागरिकों को दी जा रही हैं विशेष स्वास्थ्य सेवाएं, जैसे:
- जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में वय-मित्र स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
- दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट
- टेली-मेडिसीन और मानसिक स्वास्थ्य काउंसलिंग
- हर गुरुवार ‘सियान-जतन शिविर’ का आयोजन
- आयुष पद्धति से उपचार
- मोतियाबिंद जांच जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं
कैसे बनवाएं वय-वंदना कार्ड, ये हैं आसान तरीके
अगर आपके घर में कोई सदस्य 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं, और उनके पास आधार कार्ड है, तो वे आसानी से नजदीकी सरकारी अस्पताल, सीएमएचओ कार्यालय या स्वास्थ्य कार्यकर्ता के माध्यम से निःशुल्क आयुष्मान वय-वंदना कार्ड बनवा सकते हैं।
- टोल फ्री नंबर 104 पर कॉल कर भी जानकारी ली जा सकती है।
- Google Play Store से “Ayushman Bharat App” और “Aadhar Face ID App” डाउनलोड कर घर बैठे भी पंजीयन किया जा सकता है।