छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्टेट GST की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोहा कारोबारी अमन अग्रवाल को 26 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है।
GST विभाग के अनुसार, कारोबारी अमन अग्रवाल ने वर्ष 2023 से 2025 के बीच प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित बोगस फर्मों के जरिए करीब 144 करोड़ रुपये की खरीदारी दिखाई। इसके इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का गलत तरीके से लाभ उठाकर अन्य जिलों के व्यापारियों को पास-ऑन कर 26 करोड़ रुपये का लाभ कमाया।
जांच में खुलासा हुआ है कि कारोबारी ने कुछ ऐसी फर्में बनाई थीं, जिनके नाम उन लोगों के थे जो वर्ष 2010 में ही मृत हो चुके थे। इस फर्जीवाड़े से राज्य सरकार को करीब 26 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान हुआ है।
GST विभाग ने अमन अग्रवाल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है। कोर्ट में आज इस मामले की सुनवाई होगी।
GST विभाग की इस कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।