मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर ,कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में एसडीएम लिंगराज सिदार, जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी. मिरे, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गोपाल कृष्ण दुबे, समस्त प्राचार्य, संकुल शैक्षिक समन्वयक और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को शीघ्र पाठ्यपुस्तक वितरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राप्त पुस्तकों की स्कैनिंग, स्कूल की मोहर और विद्यार्थी का नाम लिखकर जल्द वितरण सुनिश्चित किया जाए। जिन विद्यालयों में पुस्तकों की कमी या अधिकता है, उसकी जानकारी तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी को दी जाए।
शिक्षकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सीएसी द्वारा अपनाए गए मॉनिटरिंग मॉडल पर चर्चा की गई और लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षकों की सूची तत्काल उपलब्ध कराने को कहा गया। बैगलेस डे में की गई गतिविधियों की समीक्षा भी की गई।
कलेक्टर ने विद्यार्थी सूचकांक, लर्निंग आउटकम, इंस्पायर अवार्ड, नवोदय विद्यालय में प्रवेश, छात्रवृत्ति और जाति प्रमाणपत्र के मुद्दों पर विशेष जोर दिया। उन्होंने प्राचार्यों से विगत वर्ष के परिणामों की समीक्षा करते हुए 2025 सत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए अधिक प्रयास करने के निर्देश दिए।
बैठक में पेयजल, विद्युत, शौचालय और स्कूल भवन की स्थिति पर भी चर्चा हुई। जिन स्कूलों में पेयजल व्यवस्था नहीं है, वहां बोर कराने की योजना बनाई जाएगी। कलेक्टर ने निर्माण कार्य शुरू करने से पहले अनुपयोगी सामग्रियों की सफाई और संतुष्ट होने पर ही पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। नए भवनों के लिए 10% राशि अगली बरसात तक रोककर रखने के भी निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने संकुल शैक्षिक समन्वयकों से कहा कि वे छात्रों को नवोदय विद्यालय और इंस्पायर अवार्ड जैसे अवसरों के बारे में जानकारी दें और आवेदन के लिए प्रेरित करें, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चों को बेहतर शिक्षा और नवाचार के अवसर मिल सकें।