रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में अवकाश घोषित कर दिया है। 1 नवंबर को सभी शासकीय और अशासकीय स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। इस संबंध में राज्य सरकार ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है।

संयोग से 1 नवंबर शनिवार को पड़ रहा है, जिस कारण अधिकांश सरकारी दफ्तरों में पहले से ही छुट्टी रहेगी, लेकिन शैक्षणिक संस्थानों के लिए यह अलग से अधिसूचित अवकाश रहेगा। सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टरों और शिक्षा अधिकारियों को आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, रायपुर सहित अन्य जिलों में स्थापना दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं।
