दुर्ग। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज भिलाई में आयोजित भव्य समारोह में भिलाई जिला भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया और नगर निगम क्षेत्र के लिए 260 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। इस मौके पर विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय, संगठन महामंत्री पवन साय, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, विधायक ललित चंद्राकर, गजेंद्र यादव, रिकेश सेन और डोमनलाल कोरसेवाड़ा सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। भिलाई जिला भाजपा और संगठन के नेताओं ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत कर आभार व्यक्त किया।
विकास के लिए प्रतिबद्ध सरकार
सीएम साय ने अपने संबोधन में कहा, “हमारी सरकार गांव, गरीब, किसान और शहरी क्षेत्रों के संतुलित विकास के लिए लगातार काम कर रही है। 2023 विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के लिए कई विकास कार्यों की घोषणा की थी। हमने ‘मोदी की गारंटी’ के तहत किए गए वादों को 20 माह की सरकार में पूरा किया है।”

उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने धान खरीदी पर 3100 रुपये प्रति क्विंटल, किसानों को दो साल का बकाया बोनस, प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना और 450 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सेवा केंद्र स्थापित किए हैं। इसके अलावा, 22 हजार से अधिक लोगों ने राम लला दर्शन योजना का लाभ उठाया और 19 अन्य तीर्थ स्थलों का चिन्हांकन किया गया।
260 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ
सीएम साय ने अमृत मिशन के तहत भिलाई नगर निगम क्षेत्र में 190 करोड़ रुपये की लागत वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, 11 करोड़ रुपये की ई-लाइब्रेरी (नालंदा परिसर), स्विमिंग पूल, स्केटिंग ग्राउंड सहित 66 नए विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इसके अलावा 19 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण हुए 41 कार्यों का लोकार्पण भी किया गया, जिसमें वैशाली नगर थाना भी शामिल है।कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सामग्री वितरण भी किया गया।

निगम भवन के लिए 20 करोड़ की घोषणा
भिलाई नगर निगम के मेयर नीरज पाल और विधायक रिकेश सेन ने नगर निगम कार्यालय भवन निर्माण के लिए राशि की मांग की। इसे स्वीकार करते हुए सीएम साय ने 20 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की।
नगरीय निकायों को 7 हजार करोड़ का अनुदान
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि सरकार ने पिछले 20 माह में नगरीय निकायों को 7 हजार करोड़ रुपये का अनुदान दिया, जिसमें भिलाई नगर निगम को 470 करोड़ रुपये विकास कार्यों के लिए मिले। उन्होंने कहा कि पहली बार छत्तीसगढ़ के सात नगरीय निकायों को स्वच्छता पुरस्कार मिला है, जो राज्य की स्वच्छता और विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।