नारायणपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 23 मई 2025 को नारायणपुर जिले के बासिंग कैंप में उस ऑपरेशन में शामिल जवानों से मुलाकात की, जिसमें सुरक्षा बलों ने अबूझमाड़ के घने जंगलों में 21 मई को एक बड़ा नक्सल विरोधी अभियान चलाया था। इस सफल अभियान में 27 नक्सली मारे गए थे, जिनमें माओवादी संगठन CPI (माओवादी) का शीर्ष कमांडर नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू भी शामिल था।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर जवानों को तिलक लगाकर पारंपरिक रूप से स्वागत किया और उनकी बहादुरी की खुलकर सराहना की। गृहमंत्री भी इस अवसर पर मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने जवानों से संवाद किया और उनके अदम्य साहस की तारीफ की।
मुख्यमंत्री साय ने जनचौपाल के दौरान जवानों को संबोधित करते हुए कहा, “अबूझमाड़ के जंगलों में हमारे वीर जवानों ने नक्सलवाद के खिलाफ जो अभूतपूर्व सफलता हासिल की है, उसने न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया है। यह जीत नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में एक निर्णायक मोड़ है।”
उन्होंने आगे कहा, “हमारी सरकार और केंद्र की डबल इंजन सरकार छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हमारे सुरक्षाबलों का यह पराक्रम नक्सलियों के मनोबल को तोड़ने में मील का पत्थर साबित होगा।”
इस जनचौपाल में क्षेत्रीय ग्रामीण भी मौजूद रहे और उन्होंने सुरक्षा बलों का अभिवादन करते हुए खुशी जताई कि अबूझमाड़ जैसे क्षेत्र में विकास और शांति की नई रोशनी फैल रही है। मुख्यमंत्री की यह यात्रा सुरक्षाबलों के मनोबल को बढ़ाने और आमजन में विश्वास जगाने का एक सशक्त प्रयास मानी जा रही है।