छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2025: 10वीं-12वीं के नतीजे घोषित, इशिता बाला और नमन कुमार टॉपर, 10वीं का पास प्रतिशत 76.56%
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने आज 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। छात्र और अभिभावक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस बार रिजल्ट देखने में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए बोर्ड ने सर्वर को अपडेट कर दिया है।
10वीं में 2.40 लाख विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
कक्षा 10वीं में कुल 2,40,422 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 519 विद्यार्थियों की परीक्षा निरस्त की गई है। परीक्षा के दौरान 16 नकल प्रकरण दर्ज हुए और 40 विद्यार्थियों के खिलाफ जांच प्रकरण बनाए गए हैं।
12वीं में 3.28 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया
कक्षा 12वीं में 3,28,716 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 6,163 विद्यार्थियों की परीक्षा निरस्त की गई है, 25 नकल प्रकरण सामने आए हैं और 5 विद्यार्थियों के मामले जांच के दायरे में हैं।
टॉपर्स की सूची:
- 10वीं टॉपर: इशिता बाला और नमन कुमार खुंटिया (99.17%)
- दूसरा स्थान: लिव्यांश देवांगन (99%)
- तीसरा स्थान: रिया केवट, हेमलता पटेल और तिपेश प्रसाद यादव (98.83%)

10वीं का कुल परिणाम:
इस वर्ष कक्षा 10वीं में कुल 3,23,094 विद्यार्थी शामिल हुए, जिनमें से 2,45,213 विद्यार्थी पास हुए। इस प्रकार कुल पास प्रतिशत 76.56% रहा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी बधाई
रिजल्ट जारी करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी टॉपर्स व उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने असफल विद्यार्थियों को निराश न होकर प्रयास जारी रखने का संदेश दिया और शिक्षकों को भी उनकी मेहनत के लिए सराहा।