रायपुर। छत्तीसगढ़ से 68 युवाओं का दल शनिवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय ‘यूनिटी मार्च’ में शामिल होने के लिए नागपुर रवाना हो गया। राजधानी रायपुर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम परिसर से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस को हरी झंडी दिखाकर यात्रा की शुरुआत कराई। इस अवसर पर डिप्टी सीएम एवं खेल मंत्री अरुण साव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे।
यात्रा को रवाना करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने युवाओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि “छत्तीसगढ़ के लिए यह सौभाग्य का दिन है। हमारे प्रदेश के 68 युवा इस राष्ट्रीय यूनिटी मार्च में शामिल होकर पूरे राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यह यात्रा सरदार वल्लभभाई पटेल जी के विचारों, साहस और एकता के भाव को देशभर तक पहुंचाने का माध्यम बनेगी।” सीएम ने कार्यक्रम स्थल पर “सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहें” के नारे भी लगाए।
डिप्टी सीएम और खेल मंत्री अरुण साव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “ये 68 युवा छत्तीसगढ़ की भावना, संस्कृति और एकता का प्रतिनिधित्व करेंगे। सरदार पटेल की 150वीं जयंती पूरे देश में बड़े सम्मान के साथ मनाई जा रही है और इसी कड़ी में यह ‘राष्ट्रीय पदयात्रा’ आयोजित की गई है। युवा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी तक पहुंचकर देश को एकता का संदेश देंगे। इस यात्रा से हर युवा प्रेरित होगा और राष्ट्र निर्माण को नई दिशा मिलेगी।”
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में सरदार पटेल की जयंती को समर्पित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं और यह यात्रा उनमें एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। “आज का युवा सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे महान नेताओं से प्रेरणा लेकर देश के भविष्य को मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।”
युवा दल नागपुर से आगे गुजरात के केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक की यात्रा में भाग लेगा, जहाँ देशभर से आए युवाओं के साथ राष्ट्रीय स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। खेल और युवा कल्याण विभाग की देखरेख में इस यात्रा का समन्वय किया गया है।
