महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान को गांव-गांव तक पहुँचाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से जिले में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण अंचलों को बैंकिंग सहित सभी सीएससी सेवाएं पंचायत स्तर पर ही उपलब्ध हो सकें।
श्रीमती राजवाड़े सूरजपुर जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित कर रही थीं। बैठक में जिले के सभी सरपंचों और सीएससी द्वारा अधिकृत वीएलई (Village Level Entrepreneur) उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि इन डिजिटल सुविधा केंद्रों के माध्यम से ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाएं, बिजली बिल भुगतान, पेंशन, बीमा योजनाएं, आधार से जुड़ी सुविधाएं और अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ सीधे पंचायत स्तर पर मिलेगा।
मंत्री ने कहा कि ये केंद्र ग्रामीणों का समय और संसाधन बचाने के साथ-साथ उन्हें डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने सरपंचों और वीएलई से पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ कार्य करते हुए अधिक से अधिक ग्रामीणों को इन सेवाओं से लाभान्वित करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विधायक श्री भुलन सिंह मरावी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणि पैकरा, अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।