बिलासपुर, जिले के पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। इच्छुक अभ्यर्थी 29 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। आवेदन करने और विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
प्रवेश के लिए पात्रता निम्नानुसार है:
- अभ्यर्थी जिले का मूल निवासी होना चाहिए।
- वर्तमान सत्र 2025-26 में किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत हो।
- जन्म तिथि 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच होनी चाहिए।
- यदि अभ्यर्थी कक्षा 3, 4 या 5 में किसी शहरी क्षेत्र के विद्यालय में पढ़ चुका है, तो वह शहरी क्षेत्र का अभ्यर्थी माना जाएगा।
जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश की यह प्रक्रिया ग्रामीण प्रतिभाओं को उन्नत शैक्षणिक अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित की जाती है। इच्छुक अभिभावक समय पर आवेदन कर इस अवसर का लाभ उठाएं।