केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ने बिलासपुर जिले के तिफरा स्थित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय में सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में विजयी दिव्यांगजनों को सम्मानित किया तथा समाज कल्याण विभाग की ओर से सहायक उपकरणों का वितरण किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक श्री धरम लाल कौशिक ने की।
इस अवसर पर कुल 62 दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता 17 प्रतिभागियों और शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 17 छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र एवं मेडल प्रदान किए गए।
रजत महोत्सव के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के लिए रंगोली, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मुख्य अतिथि श्री तोखन साहू ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भी वितरित किए, जिनमें —
- 05 ब्रेल किट
- 05 श्रवण यंत्र
- 10 स्मार्ट केन
शामिल रहे।
अपने संबोधन में केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को उपलब्ध कराए गए उपकरण उनकी शैक्षणिक प्रगति और आत्मनिर्भरता में सहायक होंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि बिलासपुर जिले में किसी भी दिव्यांगजन को सहायक उपकरणों की कमी नहीं होने दी जाएगी।
