बालोद। प्रेरणा साहित्य समिति, बालोद ने अपने प्रथम ‘प्रेरणा सेवा सम्मान’ से वरिष्ठ साहित्यकार एवं संस्कृताचार्य श्री गोरेलाल शर्मा को सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें उनके दीर्घ साहित्यिक योगदान, संस्कृत संवर्धन तथा संस्थागत सेवाओं के लिए प्रदान किया गया।
यह गरिमामयी सम्मान समारोह रविवार, 21 सितंबर 2025 को सिवनी स्थित परमेश्वरी भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार श्री बुद्धसेन शर्मा रहे, जबकि अध्यक्षता माननीय जगदीश देशमुख (सदस्य, दूरसंचार भारत सरकार एवं वरिष्ठ साहित्यकार) ने की। प्रख्यात लोकगायक सीताराम साहू “श्याम” विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन हुए।

गोरेलाल शर्मा को संस्कृत के उद्भट विद्वान, क्षणिकाओं के माध्यम से गहन विचारों को प्रस्तुत करने वाले सशक्त रचनाकार और साहित्य सेवा के प्रति आजीवन समर्पित साधक के रूप में विशेष रूप से रेखांकित किया गया। समिति ने उनके साहित्यिक अवदान के साथ-साथ समिति की स्थापना से अब तक संरक्षक के रूप में दिए गए निस्वार्थ मार्गदर्शन व सहयोग के लिए कृतज्ञता प्रकट की।
समिति के युवा अध्यक्ष जयकांत पटेल ने कहा “शर्मा जी का व्यक्तित्व विनम्रता, सेवा और साहित्य साधना का अद्भुत संगम है। उनका स्नेह और मार्गदर्शन समिति के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहा है।”

कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव डॉ एस एल गंधर्व द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन समिति सदस्य टीकेश्वर सिन्हा ‘गब्दीवाला’ ने किया।
