खैरागढ़ ब्रेकिंग: संगीत विश्वविद्यालय में नई कुलपति की नियुक्ति पर बवाल, ABVP का उग्र प्रदर्शन जारी
खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। डॉ. लवली शर्मा की नियुक्ति के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का आंदोलन और तेज हो गया है। हालांकि तमाम विरोधों के बीच डॉ. शर्मा ने बेबाक अंदाज में कुलपति का पदभार संभाल लिया है।
कार्यभार ग्रहण से पहले डॉ. शर्मा दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद विश्वविद्यालय परिसर पहुंचकर उन्होंने राजा-रानी और राजकुमारी इंदिरा की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया और परंपरागत रूप से कार्यभार ग्रहण किया।
मीडिया से बातचीत में डॉ. शर्मा ने कहा, “अगर कोई यह साबित कर दे कि मैंने दो रुपये का भी भ्रष्टाचार किया है, तो मैं मान लूंगी कि मैं हार गई।” उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता विश्वविद्यालय को फिर से A ग्रेड दिलाना, रिसर्च स्तर को ऊंचा उठाना और छात्रों को आत्मविश्वासी बनाना है।

वहीं ABVP का विरोध और अधिक उग्र होता जा रहा है। रविवार की रात छात्रों ने कुलपति की नियुक्ति के विरोध में जमकर हंगामा किया। विश्वविद्यालय परिसर में कलेक्टर, एसपी और भारी पुलिस बल रातभर तैनात रहा, लेकिन प्रदर्शनकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इस मामले पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने आरोप लगाया कि, “अगर यही प्रदर्शन NSUI ने किया होता तो अब तक FIR हो चुकी होती, लेकिन ABVP को सरकार का खुला संरक्षण मिल रहा है।”
कांग्रेस ने नियुक्ति को लेकर राज्य सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ में कई योग्य और ईमानदार प्रोफेसर मौजूद हैं, जिन्हें नजरअंदाज कर एक विवादास्पद महिला को कुलपति बनाना राज्य की शिक्षा व्यवस्था के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।