वन्यप्राणी सप्ताह (02 से 08 अक्टूबर 2025) के अंतर्गत शनिवार को कक्षा पहली से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण एवं वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
चित्रकला प्रतियोगिता का विषय “वन एवं वन्यप्राणी” रखा गया, जबकि निबंध प्रतियोगिता में छोटे बच्चों को “वन एवं वन्यप्राणी” तथा “मैंने चिड़ियाघर में जो जानवर देखे” जैसे रोचक विषय दिए गए। वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों ने “जलवायु परिवर्तन का हाथियों एवं वन्यप्राणियों पर प्रभाव” जैसे गंभीर और समसामयिक विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी सृजनशीलता व पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता का सुंदर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का आयोजन वनमंडलाधिकारी सरगुजा श्री अभिषेक जोगावत के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षु भारतीय वन सेवा अधिकारी सुश्री श्वेता कंबोज के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उप वनमण्डलाधिकारी श्रीमती जेनी ग्रेसी कुजूर सहित वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।