विजेता टीम
By सुनील चक्रधारी। अकोला कुम्हारी: अकोला प्रीमियर लीग 2025 का रोमांचक समापन रविवार, 6 अप्रैल को हुआ। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 16 मार्च को हुई थी, जिसमें कुल छह टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला अकोला सुपर किंग्स और रॉयल स्ट्राइकर के बीच खेला गया, जिसमें अकोला सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।

फाइनल में रॉयल स्ट्राइकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी अकोला सुपर किंग्स की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 7 विकेट खोकर 135 रन बनाए। टीम के स्टार बल्लेबाज लोकेश कौशिक ने महज 25 गेंदों पर 52 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 1 चौका शामिल था।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल स्ट्राइकर की टीम को अकोला सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने खासा परेशान किया। खासकर नरसिंह निषाद की घातक गेंदबाजी ने विरोधी टीम के बल्लेबाजों को बांधकर रख दिया, जिसके चलते रॉयल स्ट्राइकर लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए नरसिंह निषाद को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया।

लोकेश कौशिक को उनके पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर’ चुना गया।
टूर्नामेंट के अन्य पुरस्कार विजेता इस प्रकार रहे:
- बेस्ट बैटर: भुनेश्वर यादव
- बेस्ट बॉलर: ओमकार
- बेस्ट सिल्वर प्लेयर: नवीन साहू
- बेस्ट गोल्ड प्लेयर: अवध राम साहू
- बेस्ट ओल्ड खिलाड़ी: नरेश साहू
- बेस्ट उभरते खिलाड़ी: तोरण साहू
- बेस्ट फील्डर: मुकेश साहू
अकोला प्रीमियर लीग 2025 ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि स्थानीय स्तर पर भी जबरदस्त टैलेंट मौजूद है। दर्शकों को रोमांच से भरपूर मुकाबले देखने को मिले और खिलाड़ियों को अपने हुनर को दिखाने का बेहतरीन मंच मिला।