भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत आज रतनपुर क्षेत्र के भाग संख्या 134 के बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) चौथ कुमार पटेल ने स्वास्थ्य मंत्री एवं मनेन्द्रगढ़ विधायक श्री श्याम बिहारी जायसवाल को Enumeration Form (गणना पत्रक) प्रदान किया।
इस अवसर पर मंत्री जायसवाल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने में मतदाता सूची का अद्यतन अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी पात्र नागरिकों से अपील की कि वे समय पर अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ें, सुधार कराएं या आवश्यक परिवर्तन करवाएं, ताकि आगामी चुनावों में वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
बीएलओ द्वारा ईएफ फॉर्म प्रदान करने का उद्देश्य जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और नागरिकों को निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़ना है, ताकि अभियान के प्रति जनजागरूकता बढ़े और कोई भी पात्र नागरिक वंचित न रहे।
इस दौरान बीएलओ ने मतदाता सूची अद्यतन प्रक्रिया, ऑनलाइन पंजीकरण सुविधा और संबंधित पोर्टल की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं और घर-घर जाकर नागरिकों से संपर्क कर रहे हैं ताकि शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित किया जा सके।
मंत्री जायसवाल ने इस पहल को “सशक्त लोकतंत्र का आधार” बताते हुए कहा कि एक मत भी देश की दिशा और दशा बदल सकता है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे स्वयं के साथ-साथ अपने आस-पास के लोगों को भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करें।
बीएलओ ने बताया कि पात्र मतदाताओं को उनके घरों तक फॉर्म पहुंचाए जा रहे हैं तथा बूथ स्तर पर सहायता केंद्र भी बनाए गए हैं। साथ ही, ई-मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया को आसान बनाया गया है ताकि युवा और नए मतदाता आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकें।
रतनपुर क्षेत्र में इस अभियान के अंतर्गत जनजागरूकता गतिविधियाँ भी आयोजित की जा रही हैं, जिनमें नुक्कड़ संवाद, पोस्टर प्रदर्शन और विद्यालय स्तर पर “मतदाता बने युवा” थीम पर कार्यक्रम शामिल हैं।
(क्रमांक–5554/मनज/लोकेश)
