जगदलपुर, बस्तर संभाग के कमिश्नर श्री डोमन सिंह ने बुधवार को भैरमगढ़, नरहरपुर, माकड़ी और बकावंड ब्लॉक के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने राजस्व, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा और आपदा प्रबंधन से जुड़े कई अहम दिशा-निर्देश जारी किए।
कमिश्नर ने वनाधिकार पट्टेधारियों के फौती नामांतरण को संवेदनशीलता से सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व और वन विभाग समन्वित रूप से प्रचार-प्रसार करें, कोटवारों से मुनादी करवाई जाए, और हल्का पटवारी व रेंज ऑफिस में आवेदन लेकर नामांतरण प्रक्रिया पूरी की जाए।
वर्षा और आपदा प्रबंधन पर सतर्कता बरतने को कहा गया, खासकर बाढ़ संभावित क्षेत्रों में निगरानी और जागरूकता अभियान तेज करने पर बल दिया गया। आरबीसी 6(4) के तहत पीड़ितों को त्वरित सहायता देने की बात कही गई।
कृषि क्षेत्र की समीक्षा करते हुए उन्होंने खरीफ फसल सीजन के लिए खाद-बीज की सुचारू उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। किसानों की मांग के अनुसार आपूर्ति की निगरानी के निर्देश भी दिए गए।
मौसमी बीमारियों के प्रसार को देखते हुए शुद्ध पेयजल, स्वास्थ्य जांच, उपचार व्यवस्था, और जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। मितानिनों के दवा पेटी में आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता, हाट-बाजार स्वास्थ्य शिविरों में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया। एंटी रेबीज और एंटी वेनम इंजेक्शन की अनिवार्य उपलब्धता पर जोर दिया गया।
शिक्षा और पोषण के मोर्चे पर कमिश्नर ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर शाला प्रबंधन समितियों की बैठक आयोजित कर अभिभावकों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें। पाठ्यपुस्तक, गणवेश वितरण और मध्यान्ह भोजन संचालन की निगरानी करने के निर्देश दिए गए। आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण, टीकाकरण और रेडी-टू-ईट आहार की व्यवस्था पर भी चर्चा हुई।
जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान हेण्डपम्प और सोलर ड्यूल पम्प की मरम्मत, क्लोरीनेशन और जल परीक्षण करवाने के निर्देश दिए गए। साफ पेयजल उपयोग के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने को भी कहा गया।
उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न, बिजली आपूर्ति, राशन वितरण और आगामी चार माह की आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता पर भी विशेष समीक्षा की गई।
बैठक में डिप्टी कमिश्नर श्री बीएस सिदार, आरती वासनिक, गीता रायस्त सहित विभिन्न विभागों के संभागीय अधिकारी मौजूद रहे।