दर्शकों की उमड़ी भारी भीड़, छत्तीसगढ़ की संस्कृति और पर्यटन संभावनाओं से हुए रूबरू
नवा रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चल रहे रजत जयंती राज्योत्सव में पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मस्व विभाग का स्टॉल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। एक से पांच नवंबर तक आयोजित इस भव्य उत्सव में विभाग के स्टॉल पर दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
राज्योत्सव स्थल पर बड़ी संख्या में नागरिक, पर्यटक और विद्यार्थी पहुँचकर पर्यटन मंडल के अधिकारियों से छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। पर्यटन बोर्ड के अंतर्गत संचालित सुंदर रिसॉर्ट्स, होमस्टे और इको-जोन के बारे में जानकारी लेकर कई लोग वहीं पर बुकिंग भी कर रहे हैं।

विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को भी खूबसूरत तरीके से प्रदर्शित किया गया है। पारंपरिक छत्तीसगढ़ी गहनों, मंदिरों की कलात्मक झलकियों और लोककला पर आधारित प्रदर्शनी लोगों को खूब आकर्षित कर रही है।
राज्योत्सव में आने वाले आगंतुक जहां एक ओर राज्य के विकास की झलक देख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की अनूठी संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य को करीब से जानने का अवसर भी पा रहे हैं।
पर्यटन विभाग की यह प्रस्तुति न केवल लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, बल्कि राज्य की पर्यटन संभावनाओं को भी नई पहचान दिला रही है।

