रायपुर, 24 मई 2025
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 को लेकर घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने स्पष्ट किया है कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और स्वास्थ्य विभाग इससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। मंत्री ने बताया कि अस्पतालों में पर्याप्त बेड, दवाइयां, ऑक्सीजन और मैनपावर उपलब्ध है।
स्वास्थ्य मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को इन्फ्लुएंजा जैसे लक्षणों की सतत निगरानी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। रायपुर में कोविड-19 का एक मामला सामने आने के बाद भी मरीज की नियमित निगरानी की जा रही है और उसे समुचित उपचार मिल रहा है।
इस बीच स्वास्थ्य सचिव श्री अमित कटारिया और स्वास्थ्य सेवाओं की आयुक्त डॉ. प्रियंका शुक्ला ने सभी जिलों के जिला सर्वेलेन्स अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निर्देशों के तहत सर्दी-खांसी, बुखार और गले में खराश जैसे लक्षणों वाले मरीजों की विशेष देखरेख करने तथा ज़रूरत पड़ने पर एसएआरआई मरीजों को भर्ती करने को कहा गया है। जिलों में जरूरी दवाइयों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है।
राज्य के सबसे बड़े अस्पताल डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में संभावित कोविड-19 स्थितियों को लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई है। यहां सामान्य ओपीडी से अलग कोविड-19 ओपीडी बनाई गई है। गंभीर मरीजों के लिए अलग एंट्री पॉइंट, साइनबोर्ड्स, स्क्रीनिंग, टेस्टिंग और उपचार की पूरी व्यवस्था की गई है।
ज्ञात हो कि भारत सरकार के डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेस की हालिया रिपोर्ट में भी बताया गया है कि देश में कोविड-19 की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और अब तक आए केस सामान्य प्रकृति के हैं, जिनमें अस्पताल में भर्ती की आवश्यकता नहीं पड़ी है।
स्वास्थ्य मंत्री ने जनता से अपील की है कि अफवाहों से बचें, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और सतर्कता ही सबसे बड़ा उपाय है।