महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में शिक्षा विभाग की एक ऑनलाइन मीटिंग के दौरान एक शर्मनाक और निंदनीय घटना सामने आई है। जिला प्रशासन और शिक्षा अधिकारियों के साथ आयोजित इस जनसुनवाई में अचानक एक अश्लील वीडियो चलने से बैठक का माहौल पूरी तरह से बिगड़ गया।
यह ऑनलाइन मीटिंग गूगल मीट के माध्यम से आयोजित की गई थी, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट संतोष कुमार शर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय, खंड शिक्षा अधिकारी, शिक्षक और आम जनता शामिल थे। बैठक का उद्देश्य स्कूलों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे जर्जर भवन, मिड-डे मील योजना, तथा पुस्तक वितरण की समस्याओं पर चर्चा करना था।
हालांकि, इस बैठक के दौरान अचानक “जेसन जूनियर” नामक एक यूजर ने स्क्रीन शेयर कर अश्लील वीडियो दिखाना शुरू कर दिया। इसके बाद “अर्जुन” नाम के एक अन्य प्रतिभागी ने आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं, जिससे मीटिंग का माहौल तनावपूर्ण और असहज हो गया। वीडियो चलने के तुरंत बाद डीएम ने मीटिंग बंद करा दी और मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर पुलिस को जांच के आदेश दे दिए।
इस घटना से प्रभावित होकर कुछ महिला अधिकारी असहज महसूस कर कमरे से बाहर चली गईं। घटना की जानकारी मिलते ही जिला सूचना अधिकारी ने जूम मीटिंग का लिंक साझा करने वाले की भी जांच शुरू कराई है। साथ ही, 9 अगस्त को कोतवाली पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। पुलिस साइबर सेल तकनीकी माध्यमों से आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।
यह मामला मुख्यमंत्री कार्यालय तक भी पहुंच चुका है और अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया है। फिलहाल, किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस जल्द ही दोषियों को पकड़ने का दावा कर रही है।