मुंबई/दिल्ली। एप्पल का नया iPhone 17 भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होते ही लोगों में जबरदस्त दीवानगी देखने को मिली। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) और दिल्ली के साकेत मॉल स्थित एप्पल स्टोर्स पर गुरुवार देर रात से ही लंबी-लंबी कतारें लग गईं। जैसे ही स्टोर के दरवाजे खुले, लोगों में फोन खरीदने की होड़ मच गई और हालात इतने बिगड़े कि हाथापाई और धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई।
रातभर लाइन में खड़े रहे ग्राहक
मुंबई के बीकेसी जियो सेंटर स्टोर के बाहर हजारों लोग देर रात से ही जमा हो गए थे। सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद भीड़ बेकाबू हो गई और कई जगहों पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को हालात संभालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।
दिल्ली के साकेत मॉल में भी सुबह-सुबह ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला। दर्जनों युवा रातभर स्टोर के बाहर डटे रहे ताकि वे सबसे पहले नया iPhone 17 अपने हाथ में ले सकें।
ग्राहकों का क्रेज़ और स्टेटस सिंबल
एक ग्राहक अमन चौहान ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने iPhone 17 Pro Max के दो मॉडल खरीदे हैं—एक 256GB और दूसरा 1TB वेरिएंट। उन्होंने कहा, “मैं रात 12 बजे से लाइन में खड़ा था। नया ऑरेंज कलर और एडवांस फीचर्स मुझे बेहद पसंद आए।”
यह सिर्फ फोन खरीदने का मामला नहीं रहा, बल्कि युवाओं के लिए iPhone अब स्टेटस सिंबल बन चुका है। यही वजह है कि लोग घंटों इंतजार करने और भीड़ का सामना करने से भी पीछे नहीं हटे।
छोटे शहरों तक पहुंचा क्रेज़
दिलचस्प बात यह है कि iPhone का यह जुनून केवल महानगरों तक सीमित नहीं है। छोटे शहरों और कस्बों में भी लोग ऑनलाइन या नज़दीकी स्टोर्स पर जाकर प्री-बुकिंग करा रहे हैं। एप्पल की दमदार ब्रांडिंग और मार्केटिंग ने इस आकर्षण को और बढ़ाया है।
भारतीय बाज़ार में नई हलचल
भारत दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन मार्केट्स में से एक है और यहां iPhone 17 की लॉन्चिंग ने हलचल मचा दी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नया मॉडल बिक्री के मामले में कौन-से रिकॉर्ड तोड़ता है और क्या यह भारत में एप्पल की पकड़ और मजबूत कर पाता है।