Unlimited Popcorn Offer: सिनेमाहॉल में लगा बंपर मेला, ड्रम और पतीले लेकर पहुंचे लोग
अगर आपको फिल्मों के साथ पॉपकॉर्न खाना पसंद है, तो यह खबर आपके लिए है! हाल ही में एक सिनेमाहॉल में “अनलिमिटेड पॉपकॉर्न ऑफर” दिया गया, लेकिन दर्शकों की प्रतिक्रिया ने सबको चौंका दिया। इस ऑफर के तहत ग्राहक एक बार तय कीमत देकर अनलिमिटेड पॉपकॉर्न ले सकते थे, और इसका फायदा उठाने के लिए लोग ड्रम, बाल्टी और बड़े-बड़े पतीले लेकर पहुंच गए।
ऑफर सुनते ही उमड़ी भीड़
जैसे ही इस ऑफर की घोषणा हुई, लोगों की भीड़ सिनेमाहॉल के बाहर उमड़ पड़ी। कई लोगों ने बैग, टिफिन और बकेट्स लेकर पॉपकॉर्न स्टॉल पर लाइन लगा दी। कुछ दर्शकों ने इतने बड़े बर्तन लाए कि सिनेमाहॉल स्टाफ भी हैरान रह गया।
सोशल मीडिया पर छाई तस्वीरें
इस अनोखे नजारे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। किसी ने लिखा, “ऐसा ऑफर बार-बार नहीं आता!” तो किसी ने मजाक में कहा, “अब मूवी देखने आए हैं या महीनेभर का स्टॉक लेने?”
सिनेमाहॉल वालों को उठानी पड़ी मशक्कत
सिनेमाहॉल प्रबंधन को भी इस अजीबोगरीब भीड़ को संभालने में खासी परेशानी उठानी पड़ी। बाद में उन्होंने बर्तन की साइज पर पाबंदी लगानी पड़ी, ताकि लोग सीमित मात्रा में ही पॉपकॉर्न ले सकें।
फ्री में ज्यादा चाहिए तो लोग नहीं रुकते!
यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह की फ्री या अनलिमिटेड स्कीम पर लोग कुछ ज्यादा ही क्रिएटिव हो गए हों। इससे पहले भी कई रेस्टोरेंट्स में “अनलिमिटेड थाली” ऑफर के दौरान लोग बड़े-बड़े टिफिन लेकर पहुंचे थे।
अब सवाल यह है कि क्या सिनेमाहॉल आगे भी ऐसे ऑफर लाएंगे, या इस बार की भीड़ देखकर ऑफर को ही कैंसिल कर देंगे?